स्कूली बच्चों को बताए साइबर ठगी से बचाव के उपाए: बेनर-पोस्टर के माध्यम से भी किया जागरूक, कहा- किसी को ना बताए निजी जानकारी

[ad_1]
अशोकनगर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज के समय में ठग लोगों को ठगने के लिए लालच देते है, जिसके बाद लोगों को ठगी का शिकार बनाते है। जिससे लोगों के बैंक से पैसा कट जाता है। इससे बचाव के लिए लोगों जागरूक किया जा रहा है। साइबर दिवस के बाद से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी के निर्देश के बाद प्रभारी साइबर सेल संजय गुप्ता और उनकी टीम लोगों को जागरूक कर रही है। इसी के चलते स्कूल में जाकर बच्चों को साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताए गए।
बचाव के यह बताएं तरीके
बैंक कभी भी आपको कॉल कर के आप के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड पिन, ओटीपी, सीवीवी नहीं मांगता। अपने मोबाइल पर या ईमेल पर आए किसी भी बैंक से संबंधित लिंक पर क्लिक न करें। ओटीपी किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताए। लालच में न फंसे कोई भी कॉल जो आपको लोन देने की बात कर रहा हो तो कोई भी जानकारी नही दें, सिर्फ अपने बैंक में बात करें।
ऑनलाइन चैट करके कोई भी सामान खरीदने बेचने के झांसे में न आए। quikr, OLX, Instagram, Facebook पर इस तरह का कोई भी लेन-देन करने में सावधानी बरते, लालच में न फंसे। केबीसी से या किसी अन्य से लॉटरी लगी है, आपका साथी विदेश में फंस गया है। इस तरह के फोन या संदेश पर सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें न अपनी निजी जानकारी शेयर करें।

Source link