Chhattisgarh
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में CRPF की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 जवानों की हालत गंभीर
महासमुंद, 04 नवम्बर । आज सीआरपीएफ कैंप की बस और ट्रक भिड़ंत में दो सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह घायल हो गए। फंसे जवानों को चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। आज प्रात: करीब 6.45 बजे आरंग में सीआरपीएफ कैंप की बस और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह घायल हुए हैं।
घायल हालत में बस में फंसे जवानों को लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी फंसे जवानों को निकालने में मदद की। जवानों का पैर ऐसे फंस गया था जिसे ट्रक को वेल्डिंग मशीन से काटकर निकाला गया। दोनों ही जवान घायल हैं।
Follow Us