Chhattisgarh

CG BREAKING : चलती बाइक पर गिरा पेड़, 2 लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

जगदलपुर 28 जून  जगदलपुर के रायकोट गांव में बड़ा हादसा हो गया है। जब एक बाइक के उपर पेड़ गिर गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं, एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना रायकोट रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड पर यह हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक एक बाइक सड़क से गुजर रहा था, तभी उसके उपर गुलमोहर का पेड़ गिर पड़ा। पेड़ के निचे दबने से बाइक में सवार तीन लोगों में दो की मौत हो गयी। वहीं, बाइक चालक घायल हो गया।

जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दरभा के ग्राम डोडरेपाल में नल जल योजना के तहत काम करा रहा था, उसके यहां भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम नीलू कश्यप 19 वर्ष और डमरू 22 वर्ष निवासी नंदपुरा, रामचंद्र 22 वर्ष निवासी कोंडागांव जिले के ग्राम हगुआ के अलावा अन्य युवक काम कर रहे थे।

लेकिन रात करीब 8 बजे के लगभग रायकोट के पास तीनों युवक एक ही  मोटर साइकिल में सवार होकर कोड़ेनार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक रायकोट के पास एक गुलमोहर का पेड़ बाइक सवार के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में नीलू और रामचंद्र की मौत हो गई। जबकि डमरू घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर आ पहुंची। जहां शव को पीएम के लिए भिजवाया। वहीं, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button