Chhattisgarh

CG BREAKING : चलती ट्रक में लगी आग, चालक और ग्रामीणों के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जशपुर, 13 दिसम्बर। जशपुर जिले में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एल्यूमिनियम पाउडर से लदी एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एनएच-43 स्थित सुखरापारा की है. ट्रक ओडिशा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोका और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग बुझा लिए जाने से बड़ा नुकसान और जनहानि टल गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button