Chhattisgarh
CG BREAKING ग्रामीण की कुंआ से मिला शव,क्षेत्र में सनसनी
जांजगीर। घर से लापता ग्रामीण की अज्ञात आरोपी ने गला घोटकर हत्या कर दी और उसके हाथ-पैर को बांधकर गांव के बाहर रौताही ढोढीया खार के कुंआ में फेंक दिया। पुलिस ने शव को निकलवा कर पीएम कराया तो गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
नगरदा पुलिस के अनुसार बुढ़नपुर के ग्रामीण भंवर सिंह (55) 21-22 नवम्बर की दरमियानी रात लापता हो गया। 22 नवम्बर की देर शाम तक भंवर सिंह के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को शंका हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजन आसपास के रिश्तेदारों से जानकारी ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच 23 नवम्बर की सुबह लगभग 8-9 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर रौताही ढोढीया खार के पास एक कुआं के किनारे भंवर सिंह का टार्च और लूंगी दिखी, तब उन्हें शंका हुई।
Follow Us