Chhattisgarh
CG BREAKING : खेत में मिली लाश, इलाके में हड़कंप…. जांच में जुटी पुलिस….

बिलासपुर,13 मई । जिले के तखतपुर के कुंवा गांव के एक खेत में सरपंच के भाई की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कुंवा गांव में चोरभट्टी ग्राम पंचायत के सरपंच मनबोध यादव के भाई की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि मृतक चोरभट्टी निवासी दिनेश यादव (45 वर्ष) मानसिक रूप से कमजोर था. दिनेश अपनी बहन के घर केकती गांव आया था. वह रात्रि लगभग 1 बजे घर से बिना बताये निकल गया था.
सुबह एक चरवाहे ने कुंवा गांव के खार में लाश देखी. जिसके बाद उसने इसकी सूचना डायल 112 को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
Follow Us