मेखला रिसोर्ट में मिली युवती की लाश: रविवार को युवक के साथ आई थी होटल, आज कमरे में मिली मृत, पुलिस जुटी जांच में

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- On Sunday, The Hotel Came With The Boyfriend, Today The Girl Was Found Dead In The Room, The Police Engaged In The Investigation
जबलपुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर के तिलवाराघाट स्थित मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में आज शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं कि जिस समय कमरे का दरवाजा खोला गया था उस समय वह निर्वस्त्र हालत में मिली थी। युवती दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ होटल में आकर रुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक युवती ओमती की रहने वाली हैं। उसके शव के पास से उसका आधार कार्ड भी मिला हैं। सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर होटल स्टाफ के द्वारा सूचना मिली कि 6 नवंबर को युवती अपने एक साथी के साथ आकर रुकी थी। कल दोपहर को युवती का साथी होटल से चला गया था। रात को खाने के लिए युवती से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला। आज दोपहर को भी रूम की बेल बजाई गई जब कमरे से कोई जवाब नहीं मिला तो मास्टर की से दरवाजा खोला गया तो देखा की युवती निर्वस्त्र हालत में बेड पर मृत पड़ी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक युवती ओमती क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस को युवती के शव के पास ही उसका आधार कार्ड मिला है, जिसमें युवती का पता ओमती लिखा हुआ है। तिलवाराघाट थाना पुलिस अब उस युवक की तलाश में जुटी हुई हैं जिसके साथ वह रविवार को आई थी। पुलिस अभी इस पूरे घटनाक्रम को हत्या और रेप से जोड़कर भी देखकर जांच कर रही है।
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि होटल स्टाफ की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे में युवती का शव पड़ा हुआ था। युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। साथ ही गले और हाथ में चोट के गहरे निशान थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पड़ताल में सामने आया है कि संभवत: युवती की झड़प हुई है और गले में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
तिलवाराघाट थाना पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज जप्त कर लिया हैं। इसके साथ ही उस लड़के की तलाश में भी पुलिस जुटी हैं जिसके साथ वह रविवार को आई थी। फिलहाल पुलिस होटल स्टाफ से भी पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती की मौत से जुड़े मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Source link