Chhattisgarh
CG BREAKING : किसान से रिश्वत लेने वाला अधिकारी निलंबित
रायपुर, 04 अक्टूबर । राज्य सरकार ने सीनियर हार्टिकल्चर अधिकारी परमजीत सिंह गुरूदत्ता को सस्पेंड कर दिया है। अफसर परमजीत सिंह गुरूदत्ता को एसीबी ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। उद्यानिकी व प्रक्षेत्र वानिकी संचालक माथेश्वरन वी. ने निलंबन आदेश जारी किया है।
परमजीत सिंह गुरुदत्ता को निलंबन अवधि में कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, सुकमा में संलग्न किया गया है। सीनियर हार्टिकल्चर अधिकारी परमजीत सिंह गुरूदत्ता ने किसान से सब्सिडी में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांगी थी।

Follow Us