Chhattisgarh
CG BREAKING : किसानो की मेहनत पर पानी फेर रहा हाथियों का झुण्ड, तीन दंतैल हाथियों के झुण्ड जिले मे किया प्रवेश
महासमुंद । महासमुंद जिला से गरियाबंद जिला में प्रवेश किया ये वही हाथियों का झुण्ड है। चार से पांच रोज पहले गरियाबंद जिला से महासमुंद जिले मे प्रवेश कर वापस लौट कर आ रहा हैं। इस बात का डर किसानों को सताने लगा है।
यह झुण्ड जाते समय कम नुकसान किया था परन्तु वापस लौट आए है तो फसलो के नुकसान होने का डर सताने लगा है जो अभी ग्राम बनगवा, तरजुंगा एवं सरकड़ा के मध्य जंगल मे विचरण कर रहे है। वही वन विभाग द्वारा फिंगेश्वर क्षेत्र के गावो में मुनादी करा कर एलर्ट जारी किया गया है।
Follow Us