जमीनी विवाद: जमीन विवाद में बुजुर्ग को काका के 65 साल के बेटे ने लट्ठ से पीटा, मौत

[ad_1]
रतलाम32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम लालगुवाड़ी के 60 वर्षीय गलिया पिता धूला डामर को जमीन विवाद में उसके काका हेमा डामर के बेटे मांगू (65) ने लट्ठ से पीटकर मार डाला। आरोपी मांगू को डीडी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मृतक के जमाई लालगुवाड़ी निवासी राजू भाभर ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3 बजे गांव के दशरथ परमार ने कॉल कर बताया कि ससुर गलिया डामर की तबीयत खराब हो रही है और वो मानसिंह के घर के बाहर खाट पर लेटे हैं। सूचना पर मैं गाड़ी लेकर मानसिंह के घर पहुंचा। ससुर गलिया ने मुझे और मेरी पत्नी शांति को बताया कि मैं सुबह मवेशी लेकर गांव से आधा किमी दूर जंगल में चराने गया था। वहां दोपहर में माताजी के ओटले पर सो रहा था तभी काका हेमा डामर का बेटा मांगू आया और जमीन विवाद को लेकर लट्ठ से मारने लगा। लट्ठ की पिटाई से मेरी बायी तरफ की पसलियों में व गर्दन, सिर में चोंट आई है।
राजू ने बताया कि मैने ससुर को दोपहर 3 बजे घर छोड़ा और दवाई लाकर दी। इसके दो घंटे बाद उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना व एफएसएल टीम की जांच के बाद रात 11 बजे शव जिला अस्पताल लेकर आई। जहां शुक्रवार को पीएम के बाद हमने अंतिम संस्कार किया।
पिटाई के बाद 200 मीटर तक पैदल आया था बुजुर्ग
चबूतरे पर सोते समय मांगू की पिटाई के बाद वहां से गलिया पैदल चलकर 200 मीटर दूर मानसिंह के घर तक आया लेकिन उसके बाद चल नहीं पाया तो उनके घर के बाहर खाट पर लेट गया। वहां से कॉल कर जमाई को बुलाया। वहां से उसका घर 100 मीटर दूर ही था। गलिया की छह बेटियां हैं सभी की शादी हो चुकी है।
Source link