Chhattisgarh

CG BREAKING : कबड्डी खिलाड़ी को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत…

रायगढ़,05 दिसम्बर। टेंडा नवापारा के मेले में कबड्डी प्रतियोगिता में प्राइज जीतकर वापस जा रहे नवयुवक को हाथी के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। मृतक का नाम जितेन्द्र राठिया पिता संतोष राठिया उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है, जो कि दो भाइयों में छोटा था। घटना लगभग रात 11से 11:30 के बिच की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक टेन्डा नवापारा में लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष पर मेले का आयोजन हो रहा था, जिसमे कबड्डी की प्रतियोगिता भी भी रखी गई थी। मृतक कबड्डी खेलने के उपरांत अपने सहपाठियों के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था। मृतक का सहपाठी मोटरसाइकिल चला रहा था तथा मृतक मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा था।

वापसी के दौरान ग्राम पंचायत भेंगारी  के आश्रित ग्राम चारमार में अचानक ही सड़क पर हाथी को सामने आता देख मृतक जितेंद्र राठिया भयभीत होकर मोटरसाइकिल की पिछली सीट से कूदकर हाथी से अपनी जाने उतर गया। जबकि मोटरसाइकिल सवार सहपाठी युवक किसी तरह हाथी से बच निकला किंतु मृतक जितेंद्र राठिया को हाथी ने दौड़ाकर कुचल डाला। जिससे मौके पर ही जितेंद्र की मौत हो गई।रात में ही घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई तथा जानकारी पाकर रात में ही मौके पर विभाग का अमला पहुंचा और जांच-पड़ताल कार्यवाही में जुट गई है। वहीं परिजन भी जानकारी पाकर घटनास्थल मौके पर पहुंच गए थे। वन विभाग द्वारा मृतक की लाश का पोस्टमार्टम उपरांत दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button