Chhattisgarh

CG BREAKING: एक तरफ जनसुनवाई दूसरी तरफ जीएसटी का रेड, Vedanta स्काई एलॉयज में जीएसटी की दबिश

रायगढ़,23 फरवरी ।खरसिया के कुनकुनी स्थित वेदांता डीलॉजिस्टिक्स में शुक्रवार को उनके कम्पनी विस्तार की एक और जहां जनसुनवाई चल रही है ,वहीं दूसरी ओर जीएसटी का छापा पड़ा है ।खरसिया के ही स्काई एलॉयज कंपनी में भी यह रेड चल रही है।

बताया जाता है कि यह रेड छत्तीसगढ़ के कई कम्पनियों में डाली गई है जिसमे रायपुर और रायगढ़ के कंपनी शामिल है।

अभी तक विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई हैजानकारी नहीं दी है इसलिए यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि इस रेड के पीछे कोई गड़बड़ी की आशंका है या सामान्य प्रक्रिया के तहत कार्रवाई है।

Related Articles

Back to top button