Chhattisgarh
CG BREAKING :अभनपूर-रायपुर मार्ग निमोरा परसत्ति के बिच भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की हालत गंभीर, कई घायल

अभनपुर। राजधानी रायपुर से सटे अभनपूर क्षेत्र से दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां अभनपूर-रायपुर मार्ग निमोरा परसत्ति के बिच भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आ रही है।




आपको बता दें कि अभनपूर रायपुर मार्ग पर कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई है। साथ ही एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गयी. इस हादसे में करीबन 8 से 9 लोग घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे में 3 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बता दें भीषण सड़क हादसे में कुछ घायलों को अभनपूर अस्पताल में किया गया, तो वहीं कुछ लोगों को रायपुर भेजा गया है। यह मामला राखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Follow Us