CG BREAKING : अचानक चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, देर रात धूं-धूंकर जली कार, चालक कूदकर बचाई अपनी जान….

छुरा, 09 मई । जिले के छुरा में बीती रात से रसेला पहुंच मुख्य मार्ग पर ग्राम टेंगनाबासा में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब यह पता चला कि रायपुर से मिल्केतन नायक व पिता नंदलाल नायक फूलबाहरा निवासी अपने सेकेंड हैंड खरीदे इंडिका विस्टा कार में ग्राम फुलबहारा रसेला की ओर प्रस्थान कर रहे थे। जिसमें अचानक आग लग गया और कार धूं-धूं कर जलने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार राहत की बात यह रही कि किसी अनजान ख़तरे कि आशंका से गाड़ी के बोनट से धुआं निकलते ही पिता पुत्र कार से बाहर आ गए। और कार को ठीक करने की नाकाम कोशिश करते उससे पहले ही कार से आग के लपटें अंदर से निकलना शुरू हो गया। इसमें कार में रखा कागजात व कुछ जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।
इस घटना की खबर लगते ही मौके पर छुरा पुलिस पहुंची। तब तक कार जलकर खाक हो चुका था। पुलिस द्वारा घटना पर अफसोस जताते हुए कहा गया कि यदि हमारे थाने में फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध होती तो जरूर इस घटना को घटित होने से बचाया जा सकता था। एकाएक हुए इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आस-पड़ोस के सभी गांव में फैल गई। जिसे देखने के लिए रात के अंधेरे में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।