Chhattisgarh

CG BREAKING : अंग्रेजी की गलत स्पेलिंग सिखाने वाले सहायक शिक्षक निलंबित, वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई तेज

अंबिकापुर,16 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक स्थित प्राथमिक पाठशाला मचानडांड कोगवार में बच्चों को अंग्रेजी की गलत स्पेलिंग सिखाने के आरोप में सहायक शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच कराकर तत्काल कार्रवाई की।

बताया गया कि शिक्षक प्रवीण टोप्पो बच्चों को अंग्रेजी के बेहद सामान्य शब्दों की भी गलत स्पेलिंग सिखा रहे थे। वायरल वीडियो में वे Nose की जगह ‘Noge’, Ear की जगह ‘Eare’ और Eye की जगह ‘ley’ लिखवाते दिख रहे थे। इसके साथ ही दिनों के नाम, माता-पिता और भाई-बहन के अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग भी ब्लैक बोर्ड पर गलत लिखी गई थी।

वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की किरकिरी शुरू हुई और शिक्षक की योग्यता पर सवाल उठने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. यादव ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। संकुल समन्वयक को विद्यालय भेजा गया, जहां जांच में पुष्टि हुई कि बच्चों को गलत स्पेलिंग लिखना सिखाया जा रहा था। रिपोर्ट के आधार पर सहायक शिक्षक प्रवीण टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

विद्यालय में कुल 42 छात्र अध्ययनरत हैं और यहां दो शिक्षक पदस्थ थे। एक शिक्षक के निलंबन के बाद अब विद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई है। अभिभावकों ने चिंता जताते हुए कहा कि गलत स्पेलिंग सीखने से बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि स्कूल में जल्द नया शिक्षक भेजा जाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था जल्द की जाएगी।

Related Articles

Back to top button