Chhattisgarh

CG BREAKING:जिले में दो बहनें अचानक लापता हो गई..दोनों की उम्र 9 और 11 साल बताई जा रही

बिलासपुर,02 अगस्त (वेदांत समाचार)। जिले में दो बहनें अचानक लापता हो गई हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों की उम्र 9 और 11 साल बताई जा रही है। काफी देर तक खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत दी।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 का है, जहां रहने वाली दो बच्चियां अचानक लापता हो गई। 9 साल की बालिका चौथी कक्षा के बाद से स्कूल छोड़ चुकी है। गुरुवार को भाई को छोड़ने के लिए स्कूल गई हुई थी।

इस दौरान उनके साथ लड़के के 11 साल की बड़ी बहन भी थी। शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटी. खेत से लौटकर परिजनों ने दोनों बच्चियों को ढूंढने की कोशिश की तो उनका कुछ पता नहीं चला और देर शाम हो गई। परिजनों ने बिल्हा थाने पहुचंकर शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई। जीआरपी से भी सहयोग माँगा गया है। लगातार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button