Chhattisgarh

CG BREAK: सफाई के दौरान बोरे के अंदर मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप

दुर्ग। भिलाई शहर में चंद्रा मौर्या रेलवे अंडरब्रिज के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नाली से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने एक महिला की लाश बरामद होने की सूचना पुलिस को दी। चौहान स्टेट की ओर बनी नाली में पहले एक मानव हाथ दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। शुरुआत में आशंका जताई गई कि नाली में केवल हाथ पड़ा है, लेकिन सफाई के दौरान बोरे के अंदर पूरी महिला की लाश मिलने से मामला और गंभीर हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सफाई कर्मियों की मदद से नाली में जमे कचरे को हटाया गया, तभी बोरे में शव होने का स्पष्ट हुआ। बोरे को बाहर निकालने पर उसमें बंद महिला का शव मिला, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मौके पर एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के साथ डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, सुपेला थाना पुलिस और क्राइम व साइबर यूनिट की टीम भी पहुंची। फॉरेंसिक जांच के साथ साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया गया।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शव से आ रही दुर्गंध के आधार पर महिला की मौत दो से तीन दिन पहले होने की आशंका है। फिलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव को बोरे में भरकर नाली में किसने और कब फेंका। महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button