Chhattisgarh

CG BIG NEWS : सावधान! होली में पहना मुखौटा तो होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बिक्री करने वालों के लिए भी जारी किया निर्देश

कोरबा। CG BIG NEWS : देशभर में होली के त्योहार की रौनक देखने को मिलती है। लोग इसे लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। इस त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि देश के विभिन्न भागों में न सिर्फ होली के नाम बल्कि इन्हें मनाने के तरीके भी काफी अलग हैं। इस साल देशभर में होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। वहीं कोरबा पुलिस ने इस वर्ष होली पर्व को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि, इस बार अगर किसी ने होली त्यौहार पर मुखौटा पहना तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि होली पर्व पर आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ जाते है, कुछ आपराधिक किस्म के लोग होली त्योहार को अवसर मानकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। वहीं होली की आड़ में मुखौटा पहन कर अपनी पहचान छिपाकर आसानी से अपराध करते है और बचकर निकल जाते है। यही वजह है, कि पुलिस ने मुखौटे की बिक्री करने के साथ ही उसे पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button