Chhattisgarh
CG ACCIDENT NEWS: सड़क दुर्घटना, CG में बस की चपेट में आने से एक नाबालिक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर

सारंगढ़, 11 जुलाई । जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनने के बाद लगातार लोगों को ट्रैफिक से जूझना पड़ रहा है। मामला सारंगढ़ रानीसागर बिलासपुर रोड में आज सुबह 9बजे बस स्टैंड से आदर्श बस बिलासपुर की और जा रही थी। मामला थाना कोतवाली सारंगढ़ का है।
तभी दो युवक बस की चपेट में आने से एक की मौके पर मौत हो गई. दूसरे युवक के पैरो में भारी चोट आई है। जिसकी उम्र 40 वर्ष कपिल देव बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसे रायगढ़ रिफर किया जा रहा है। वहीं, दूसरा मृतक युवक का नाम 15वर्ष शुशील देवरभट है।
Follow Us