Chhattisgarh

CG Accident : हाइवा ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, दोस्त की हालत गंभीर

बिलासपुर, 04 नवम्बर । जिले के रतनपुर थाना इलाके में हाईवा ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर भाग निकला है।

जानकारी के अनुसार मस्तूरी के ग्राम इटावा पाली निवासी श्याम रतन बघेल (25) अपने दोस्त बेमेतरा निवासी धनराज साहू के साथ केंदा गांव गया था। वहां से दोनों शुक्रवार सुबह बाइक से लौट रहे थे। अभी वे रतनपुर में गांधी नगर के पास पहुंचे थे कि पीछे से मुरुम लेकर आ रहे हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक के पीछे बैठा धनराज करीब 10 फीट दूर जा गिरा। जबकि श्याम रतन हाइवा में ही फंस गया और कुचलने से उसकी मौत हो गई। श्याम ने हेलमेट पहना था, फिर भी सिर पर गहरी चोट आई।

हादसे के बाद बाइक फंसने से चालक ने हाइवा वहीं खड़ी कर दी और खुद उतर कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और धनराज को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उसे गंभीर हालत में सिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद धनराज के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल उसे मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button