Chhattisgarh

CG ACCIDENT : सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ पुलिस जवान, मौके पर हुई मौत…इस वजह से गई जान

अंबिकापुर। जशपुर जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ एक पुलिस के जवान को हेलमेट लगाना भारी पड़ गया और सफर के दौरान सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र में पुलिस जवान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया । उस पुलिस जवान का हेलमेट उसके गले और नाक में बुरी तरह फंस गया और हेलमेट गले और नाक में फसने के कारण सांस नहीं लेने के कारण पुलिस जवान कविराज राम नागवंशी की दर्दनाक मौत हो गई।

मामलें की पुष्टि करते हुए इस घटने की जानकारी सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने दी है जिनका मानना है कि सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत हेलमेट के कारण हेलमेट उसके गले और नाक में फंसने के कारण हुई है जिसका शव पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव परिजनों को सौंप दिया है और मामलें में आगे की मर्ग जांच की जा रहीं है।

Related Articles

Back to top button