Chhattisgarh

CG ACCIDENT : दो बाइकों में टक्कर, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत..

बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा में आज सुबह दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो सवारों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक महिला सवार गंभीर रूप से घायल है. महिला को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल में दाखिल किया गया है. जिले में गाड़ियों की रफ्तार पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. दुर्घटना के शिकार लोग अकाल मौत के गाल में समा रहे हैं.

ग्राम कुकदा में आज सुबह लगभग 10 बजे हुई दुर्घटना के पीछे मुख्य वजह मोटरसाइकिल चालकों का समय रहते स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाना है, जिसकी वजह से दोनों गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइक के चालकों की आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पलारी पुलिस मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर डिटेल निकाल उनके परिजनों को सूचित किया. मृतकों की शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button