Chhattisgarh

CG Accident :तेज रफ्तार पिकअप ने बुजुर्ग को कुचला, मौत…

जशपुर ,09 जुलाई ।   जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में गौवंशों को पिकअप वाहन में ठूंसकर तस्कर बेखौफ होकर तेज रफ्तार में भाग रहे थे। इसी दरम्यान शौच के लिये जा रहे 62 वर्षीय वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दी जिसका उपचार के दौरान कुनकुरी अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज भोर लगभग 5 बजे पिकअप में दो लोग सवार होकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर के करीब पहुँचे थे।

जहां शौच जा रहे वृद्ध शिवशंकर नायक (62) को ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन को तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक चलाया जा रहा था, जिससे घटना घटित हुआ। ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके से भाग रहे तस्करों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप में टमाटर के कैरेट ऊपर में लदे थे, जिसके नीचे 10 रास बैल को अम्बिकापुर क्षेत्र से लोदाम की ओर ले जाया जा रहा था।

पकड़े गये आरोपियों में अब्दुल जलील उर्फ जल्लु बताया जा रहा है, जबकि मवेशियों के मालिक समसेर हजाम पिता जलील हजाम बताया जा रहा है। आरोपी चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया है जबकि फरार व्यक्ति का नाम जौअल पिता जैनुल बताया जा रहा है। पिकअप सिसई की बताई जा रही है। मामले को लेकर नारायणपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है

Related Articles

Back to top button