CG : शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर फावड़े से हमला करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जांजगीर-चांपा, 20 जुलाई।
जिले की चांपा पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर फावड़े से हमला करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के द्वारा लगातार शराब पीने के लिए पैसा मांग कर प्रार्थी को प्रताड़ित किया जा रहा था।
थाना चांपा पुलिस द्वारा रिपोर्ट के चंद घंटे में आरोपी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त फ़ावड़ा भी बरामद किया गया। आरोपी अमृतलाल पटेल पिता भरत लाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम हथनेवरा चांपा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति अनुसार आरोपी अमृत लाल पटेल नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर वाद विवाद करते हुए अश्लील गाली गलौच करते है। दिनांक 19/7/25 के दोपहर 03 बजे आरोपी द्वारा फावड़ा को लेकर प्रार्थी नरेश कुमार पटेल निवासी हथनेवरा के पास आया और शराब पीने के लिए पैसा की मांग करते हुए कहने लगा कि तुम मेरा बुराई करते हो फिर अचानक अपने हाथ में रखे लोहे के फावड़ा से हमला कर दिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
थाना चांपा पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, SDOP चांपा यदुमणि सिदार को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए जिस पर तत्काल थाना प्रभारी चांपा जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके की ओर रवाना किया गया टीम के द्वारा मौके पर आरोपी अमृतलाल पटेल को पकड़ा जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और नहीं देने पर मारपीट करना जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त फावडा जप्त किया गया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कारवाई में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्र.आर. प्रकाश राठौर,आरक्षक सुमंत कँवर, जय उराव, गोपेश्वर का विशेष योगदान रहा।