Chhattisgarh
फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ महिलाओं का आरोप, दो कर्मचारियों पर केस दर्ज

कोरबा, 08 अप्रैल । कोरबा में फ्लोरा मैक्स कंपनी से ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों कर्मचारियों पर केस दर्ज कर लिया है।
बालकोनगर निवासी कुछ लोगों ने बैंक से 35 हजार रुपये का लोन लिया था और इसमें से 30-30 हजार रुपये फ्लोरा मैक्स कंपनी में लगाए थे। लेकिन कंपनी ने उन्हें ठग लिया। अब बैंक कर्मचारी उनसे लोन की किस्त जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं।पुलिस ने इस मामले में दो कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में मानिकपुर निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मचारी ने उनसे गाली-गलौज की और आधार कार्ड, राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में भी कर्मचारी पर जुर्म दर्ज कर लिया है।
Follow Us