CG में यहां ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी

जांजगीर-चांपा, 17 जुलाई। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी की पहचान बालमुकुंद राठौर के रूप में हुई है, जो ग्राम हल्का नंबर 19, धाराशिव पुटपुरा में पदस्थ है।
आरोपी पटवारी ने जमीन दुरुस्ती एवं बटांकन के कार्य को लेकर ग्रामीण सतेन्द्र कुमार राठौर से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर सतेन्द्र ने इसकी शिकायत ACB से की। शिकायत के आधार पर ACB ने कार्रवाई की योजना बनाई और शुक्रवार को जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया।
ACB की इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। ACB की टीम ने इस कार्रवाई के दौरान सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई एक सख्त संदेश देती है और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित करेगी।