Chhattisgarh

CG ब्रेकिंग: युवक ने थाना में पी लिया फिनायल, मचा हड़कम्प…जानिए पूरा मामला

कोरबा, 27 अगस्त । कोरबा जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक संदेही युवक ने थाना के भीतर फिनाइल पी लिया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को बाइक चोरी के एक मामले में टीम द्वारा पूछताछ के लिए संदेह के आधार पर लाया गया था। उसे थाना के भीतर बिठा कर रखा गया था और जहां पर वह मौजूद था, उसी के पास में फिनाइल की बोतल रखी हुई थी। संदेही युवक ने मौका देखकर फिनाइल की शीशी को फटाफट खोला और गटागट पी लिया। उसकी हरकत देखते ही थाना में मौजूद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गई और उसके हाथ से बोतल को तत्काल छीन कर थाना प्रभारी को सूचना देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी होते ही अन्य अधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंच गए और जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button