Chhattisgarh

CG ब्रेकिंग: ट्रैक्टर में दबने से मासूम की मौत, नशे में धुत था ड्राइवर

रायगढ़, 17 मई । कसडोल गांव के घाटोरिया मंदिर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों का तामनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

लैलूंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब सभी लोग मिट्टी ढोने के काम में लगे हुए थे। ट्रैक्टर के पीछे कुछ लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक पलट गया, जिसकी चपेट में आने से 2 साल के तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें बसंत धनवार और अहिल्या धनवार शामिल हैं। सभी लोग ग्राम तनवार के निवासी हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन चालक नशे की हालत में था। सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर कसडोल निवासी गणेश साहू के शख्स का है। फलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button