Chhattisgarh

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 58% महंगाई भत्ता

रायपुर, 11 जनवरी। सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के अष्टम प्रदेश अधिवेशन में बड़ी घोषणा की है, राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय, केंद्र के समान भत्ता मिलेगा। अब 55% से बढ़कर 58% महंगाई भत्ता मिलेगा।

चंद्रखुरी के लिए भगवान राम की नई प्रतिमा तैयार, मंत्री ने बताई स्थापना की तारीख

चंद्रखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में स्थापना के लिए प्रभु श्रीराम की नई प्रतिमा 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद आएगी. पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि भगवान राम की नई प्रतिमा बनकर तैयार है. मूर्तिकार का पेमेंट भी हो चुका है. भगवान राम की प्रतिमा रायपुर लाए जाने के बाद पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.बता दें कि भगवान राम का ननिहाल कहे जाने वाले चंद्रखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर में प्रभु की विशालकाय प्रतिमा स्थापित थी, कांग्रेस कार्यकाल में बनवाई गई प्रतिमा के मुख के साथ अनुपात को लेकर भी भाजपा ने आपत्ति जताई थी. प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रतिमा को बदलकर नई प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए ग्वालियर, मध्यप्रदेश के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा जिम्मेदारी सौंपी गई. लेकिन भुगतान की वजह से कार्य लटक गया था. मूर्तिकांर को पूर्ण भुगतान के बाद अब मूर्ति को लाने की तैयारी है.

Related Articles

Back to top button