खरगोन में सुबह आधा घंटा हुई बारिश: दोपहर बाद निकली धूप, सेगांव में एक इंच से अधिक हुई बारिश

[ad_1]

खरगोन3 मिनट पहले

खरगोन में बुधवार सुबह करीब 9 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बारिश के चलते सड़कों से पानी बह निकला। बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया।

जिले में मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक सबसे अधिक बारिश सेगांव में दर्ज की गई। सेगांव में 38 मिमी बारिश हुई। इस वर्ष जिले में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में मानसुन के अंतिम दौर में हो रही बारिश से फसलों को अधिक नुकसान हो रहा है।

सुबह बारिश दोपहर में निकली धूप

सुबह बारिश दोपहर में निकली धूप

जिले में 1 जून से अब तक 880.8 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 825.2 मिमी है। गत वर्ष जिले में अब तक 606.3 मिमी औसत बारिश हुई थी। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान गोगावां में 19 मिमी, भगवानपुरा मे 7 मिमी, भीकनगांव में 13 मिमी, झिरन्या में 4.6 मिमी बारिश हुई है।

जिले में इस वर्ष सबसे अधिक बारिश भीकनगांव, झिरन्या और खरगोन क्षेत्र में हुई। भीकनगांव में 1073 मिमी, झिरन्या में 1060.2 मिमी और खरगोन में 1026.5 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष झिरन्या में 700 मिमी, भीकनगांव में 435 और खरगोन 647 मिमी बारिश हुई थी।

खरगोन में औसत बारिश का आंकड़ा 747.6, भीकनगांव में 841.1 मिमी है। इन तीनों स्थानों पर पहली बार ही 1 हजार मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले जिले में इतनी बारिश नहीं हुई थी। फिलहाल जिले में अब भी बारिश का दौर जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button