Chhattisgarh

CG : प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, जिले के 19 परीक्षा केन्द्रों में 6423 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0 व्यापमं द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का परीक्षार्थियों को करना होगा पालन

जांजगीर-चांपा 01 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त 2025 रविवार को आयोजित की गई है। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक संपन्न होगी। जिले में परीक्षा के लिए कुल 19 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 6423 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में घड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सम्पन्नता के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री शशि कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश –

परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पूर्व, सुनिश्चित करें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया व जांच समय पर पूर्ण की जा सके। सुबह 10.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनें एवं केवल चप्पल पहनकर आएं। जूते, मोजे पहनना वर्जित है। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण, चेन, कड़ा आदि पहनकर आना मना हैमोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों/नकल आदि का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button