Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा

बिलासपुर में 210 परीक्षा केंद्र

बिलासपुर । छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें भाग-अ के तहत कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 प्रश्न होंगे। जिनके लिए 30 अंक निर्धारित हैं। इन प्रश्नों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

भाग-ब में हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी और बाल मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों को चाहिए कि परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाएं। नहीं तो समस्या हो सकती है।

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शहर से दूर 40 से 50 किलोमीटर वाले स्कूलों को भी केंद्र बना दिया है। बिलासपुर के बिल्हा,मस्तूरी,तखतपुर के साथ ही कोटा के अंदरूनी जंगली क्षेत्र बेलगहना और चपोरा के आसपास के स्कूलों को भी सेंटर बनाया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।

Related Articles

Back to top button