National

CBSE Result 2023: आज नहीं आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, फर्जी नोटिफिकेशन ने छात्रों में मचाई खलबली

नई दिल्ली, 11 मई । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं-12वीं के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को एक फर्जी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि रिजल्ट गुरुवार को जारी हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। 

सीबीएसई के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा उसे जारी कर दिया जाएगा। छात्र व अभिभावक केवल बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर ही विश्वास करें।

बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि अभी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अभी रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। करोड़ों उत्तर पुस्तिकाओं की गहन जांच जरूरी है। 

रिजल्ट की घोषणा कब तक होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। रिजल्ट तैयार होते ही तिथि व समय की जानकारी दी जाएगी। अभिभावकों व छात्रों को फर्जी नोटिफिकेशन व संदेशों से सावधान रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button