Chhattisgarh

CBSE कॉलोनी के एनडी क्वाटर में हुई चोरी में 2 अपचारी बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा,12 मई। जिले के थाना सिविल लाईन रामपुर पुलिस के द्वारा सीएसईबी कॉलोनी के एनडी क्वाटर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें 02 अपचारी बालक के साथ एक खरीदार अजय यादव व एक बालिग आरोपी शिवम कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कुल सोने चांदी का मशरुका लगभग 4 लाख रुपए का सामान बारामद किया है।

थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर प्रमोद डनसेना ने बताया कि प्रार्थी पीव्ही सुब्रमणियम पिता स्व पीवाय राव उम्र 37 साल पता-एनडी-42 सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा का दिनांक 29.04.2025 को तेलंगाना राज्य से कोरबा समय लगभग 12.30 बजे अपने घर वापस आया तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा को तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी हो जाने कि रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर थाना सिविल लाइन कोरबा में अप क. 253/2025 धारा-331(4), 305 (ए) बीएनएस एवं जोड़ी गई धारा 317 (2), 112 (2) बीएनएस पंजीबद किया जाकर प्रकरण की विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने के संबंध में एक टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी करने निर्देश दिया गया।

टीम के सदस्यों के द्वारा घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबीरों को तैनात किया गया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि अपचारी बालकों के साथ शिवम कश्यप पैसा खर्च कर रहा हैं शराब का सेवन कर रहे हैं सूचना के आधार पर तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो संदेही अपचारी बालक निकले।

अपचारी बालक से चोरी गए मशरुका बरामद किया गया। शेष चोरी के समान को अजय यादव निवासी मोहलाईनभाठा कटघोरा को बेचना बताया। पकड़े गए हिरासत में लिए गए संदेही पूर्व में चोरी के मामले में निरुद्ध हो चुके हैं। संदेहियों से पूछताछ कर सोने का हार, सोने की चैन, सोने अंगूठी, चांदी का लोटा, चांदी का दो नग पायल, चांदी का चैन, कांसा का थाली, पीतल का लोटा कुल मशरुका 4 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है।

पर्याप्त साक्ष्य होने से विधिवत शिवम कश्यप पिता श्री घनाराम कश्यप उम्र 19 साल पता आरामशीन, कुटी दुकान के पास, थाना सिविल लाईन रामपुर, जिला कोरबा, अजय यादव पिता स्व० श्री सतीष यादव उम्र 24 साल पता जेल रोड मोहलाईन भाठा थाना कटघोरा, जिला कोरबा व दो अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद डनसेना थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में सउनि दुर्गेश राठौर, प्रआर 190 राकेश सिंह, आर. 483 जितेंद्र सोनी, आर. 470 योगेश राजपूत, आर. 342 संदीप भगत, आर. 343 शेख शहबान, आर. 777 प्रमेंद्र चंद्रा, आर. 313 धर्मेंद्र यादव, आर. 776 सुरेंद्र राठिया, आर 707 ज्योति टोप्पो, मआर 173 रेहाना फतिमा, मआर 14 रजनी कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button