CBN, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 1 करोड़ का गांजा…: आन्ध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था 260 किलो गांजा, दतिया टोल पर पकड़े – दो आरोपी पकड़ा गया है

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- 260 Kg Ganja Was Being Taken From Andhra Pradesh To Uttar Pradesh, Caught At Datia Toll Two Accused Have Been Caught
ग्वालियर6 घंटे पहले
ग्वालियर में CBN (सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) और क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर 260 किलो गांजा पकड़ा है। यह गांजा दतिया के पास डगराई टोल पर एक यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रक से पकड़ा गया है। ट्रक में गमलों के बीच में यह माल छुपाकर आन्ध्रप्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। गांजा तस्करी की खबर नारकोटिक्स विभाग व ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को एक साथ मिली थी। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दतिया में यह ट्रक पकड़ा है। बरामद गांजा की कीमत एक करोड रुपए के लगभग बताई जा रही है। यह हाल ही में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई है। गांजा के साथ ट्रक चालक पकड़ा है। जिसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ की जा रही है।

तस्करों से बरामद किया गया ट्रक और गांजा
सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स और ग्वालियर पुलिस लगातार नशीला पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसीक्रम में बुधवार को नारकोटिक्स व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि काफी बड़ी मात्रा में गांजा की खेप उत्तर प्रदेश में ठिकाने लगाने ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व नारकोटिक्स विभाग की दो टीमों ने ट्रक की घेराबंदी की और दतिया हाइवे पर डगराई टोल के पास एक ट्रक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसमें 260 किलो गांजा बरामद हुआ है। ट्रक को निगरानी में लेकर नारकोटिक्स ब्यूरो और क्राइम ब्रांच की टीमें पड़ताल में जुट गई है। बताया यह भी गया है कि ट्रक की मदद से काफी समय से तस्करी का यह खेल चल रहा था और अब क्राइम ब्रांच व नारकोटिक्स ब्यूरों इसकी भेजने वाले और मंगाने वाले की पड़ताल में लगी हुई है।
गमलों के नीचे छुपाकर आन्ध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश जा रहा था गांजा
– पुलिस ने जब ट्रक को पकड़ा तो पहले तो एक नजर में कुछ नहीं मिला। ट्रक में सिर्फ सीमेंट के गमले ही गमले भरे थे, लेकिन उनके बीच में घास और कुछ पैकेट नजर आए। जब क्राइम ब्रांच व नारकोटिक्स के अफसरों ने तलाशी ली तो 120 पैकेट में करीब 260 किलो गांजा पकड़ा गया है। यह आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश के शहरा में सप्लाई होने जा रहा था।
Source link