अमझोर में मनाया गया शिक्षक दिवस: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी गई श्रद्धांजलि, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

[ad_1]
शहडोलएक घंटा पहले
जयसिंहनगर जनपद के ग्राम अमझोर में संचालित विद्यालय देवी गुलाब पब्लिक स्कूल में आज सोमवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस (शिक्षक दिवस) मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुकेश चतुर्वेदी ने राधाकृष्णन के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में पदस्थ शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन तिवारी, शिक्षक चन्द्रमा तिवारी, सुनील प्रजापति, गरिमा मिश्रा, रोशनी राव, विद्यालय के लिपिक रामनिरंजन सिंह, भृत्य संतोष यादव सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थिति रहे।

Source link