Chhattisgarh
BHENT MULAQAT : वर्मी कम्पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली

रायपुर, 20 सितम्बर ( वेदांत समाचार) । वर्मी कम्पोस्ट पर मुख्यमंत्री ( CM BHUPESH BAGHEL) ने ग्रामीणों से जानकारी ली।यदुश्वरी ने कहा कि वर्मी में बढ़िया लाभ हुआ है। 250 क्विंटल बनाया है। पैसा नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा, कल रायपुर जाऊंगा और पैसा आपके खाते में आ जायेगा।
कुछ किसान वर्मी भी डाले और कुछ रासायनिक कुछ लोग दोनों। एक किसान ने बताया कि वर्मी में भी बढ़िया लाभ है। मोहित मराठा ने अनुरोध किया कि तालाब में गंदा पानी जाता है। गुरुर नगर पंचायत में आवेदन देता हूँ तो कहता है कि कोई योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा ठीक कराएंगे आपकी समस्या। बिजली बिल में मिल रही राहत पर भी मुख्यमंत्री ने पूछा। हितग्राही ने विस्तार से इस बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि बिजली बिल हाफ योजना के लिए 2200 करोड़ हमने दिए हैं।
Follow Us