13 सड़क परियोजनाओं शिलान्यास और लोकार्पण होगा कल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल आएंगे; वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित होगी सभा

[ad_1]
जबलपुर8 घंटे पहले
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कल आगमन पर वेटरनरी ग्राउंड में सभा आयोजित की जाएगी जिसका निरीक्षण करने सांसद राकेश से के साथ विधायक भी पहुंचे। जहां सांसद राकेश सिंह ने कलेक्टर इलैया राजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को निर्देश भी दिए।

गौरतलब हैं केंद्रीय सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गड़करी कल 5315 करोड़ की 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जबलपुर आ रहे हैं।
महाकौशल अंचल में इन सड़कों का होना है लोकार्पण और शिलान्यास
महाकौशल अंचल में जबलपुर सहित मण्डला, डिण्डोरी और नरसिंहपुर जिले लाभान्वित हो रहे हैं। जबलपुर जिले में 8 सड़क परियोजनाओं की शुरूआत हो रही है। इनमें कुल 3332 करोड़ रूपए की लागत की सात सड़कों की आधारशिला रखी जा रही है। इसके अलावा एक सड़क का लोकार्पण हो रहा है। जो एनएचएआई द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरन नदी से सिंदूर नदी तक की 4 लेन सड़क है, जिसकी लम्बाई 53 कि.मी. है। यह सड़क 722 करोड़ रूपए की लागत से बन कर पूरी हुई है। इस सड़क के लोकार्पण के साथ ही जिन सात सड़कों का शिलान्यास हो रहा है।
जबलपुर से कुण्डम लम्बाई 42 कि.मी., बरेला से मानेगांव लम्बाई 16 कि.मी., मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45 तक 4 लेन की सड़क लम्बाई 20 कि. मी., राष्ट्रीय राजमार्ग 45 से कुश्नेर लम्बाई 36 कि. मी., कुश्नेर से अमझर लम्बाई 23 कि. मी., कुण्डम से निवास सड़क उन्नयन लम्बाई 23 कि.मी. और एक कि.मी. लम्बाई का जबलपुर ऐलिवेटेड कॉरिडोर एक्सटेंशन भी शामिल है।

मंडला जिले में 1261 करोड़ रूपए की लागत से 329 कि.मी. लम्बाई की पाँच सड़कों के निर्माण की शुरूआत हो रही है। इनमें कुण्डम से शहपुरा 36 किमी, शहपुरा से डिण्डोरी 37 किमी, डिण्डोरी से सागरटोला 86 किमी, डिण्डोरी से मण्डला 101 किमी और समनापुर से बजाग तक मार्ग का उन्नयन शामिल है। इन सड़क परियोजनाओं के अमल से मार्गों का 2-लेन (पेव्हड शोल्डर सहित)उन्नयन कार्य हो रहा है।
Source link