स्मार्ट सिटी में तब्दील होगा धार: अधोसंरचना के कार्यों से बदलेगी तस्वीर, जिला प्रशासन ने फाइलों में तैयार किया प्लान, अनुमति मिलते ही शुरु होगा काम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Good News: The Picture Will Change With The Work Of Infrastructure, The District Administration Has Prepared A Plan In The Files, The Work Will Start As Soon As Permission Is Given

धार32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धार में जिला प्रशासन के अधिकारी आगामी कुछ वर्षों में मुख्यालय धार की तस्वीर बदलने में जुट गए है। विशेष रुचि और निगरानी में कागजों पर ‘नए धार’ को गढ़ने के लिए एक विशेष प्लान फाईलों में तैयार हो चुका है। राज्य शासन से अनुमतियां मिलते ही जिलेवासियों के लिए कई सुविधाएं विस्तारित और नवीन स्वरूप में मुहैया होगी। विकास योजना में शहर के विकास को चौतरफा गति मिलेगी। जहां मास्टर प्लान में दो छोर से निवेश क्षेत्र बढ़ाए गए है। वहीं अब नागदा-गुजरी मार्ग के शहरी क्षेत्र में विकास कार्य की तगड़ी दस्तक होने वाली है। इस क्षेत्र में एक नवीन बस स्टैंड निर्माण समिति सीएम राईज स्कूल और प्रशासनिक संकुल के साथ नवीन जिला अस्पताल भवन बनाने की प्लानिंग पर काम किया जा रहा है।

20 हेक्टेयर जमीन पर नजर

नागदा-गुजरी मार्ग पर शासकीय उद्यानिकी विभाग की करीब 20 हेक्टेयर जमीन को इन निर्माणों के लिए उपयोग में लेने पर विचार किया जा रहा है। नए धार के लिए कलेक्टर डॉ पंकज जैन विशेष रुप से रुचि ले रहे है। चारों प्रमुख निर्माण इन भूमियों पर आसानी के साथ किए जा सकेंगे। इधर उद्यानिकी विभाग को इतनी ही बड़ी भूमि अन्यत्र दिए जाने के लिए स्थल चयन भी शुरू हो चुका है। विकास लक्ष्य के तहत यदि इन निर्माण कार्यों को स्वीकृति और पूर्णता मिलता है तो इस क्षेत्र में ना सिर्फ प्रॉपर्टी का मूल्य और महत्व बढेÞगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी होंगे। वरिष्ठ अधिकारी की विशेष निगरानी में इस योजना पर काम हो रहा है। इसे मास्टर प्लान का एक हिस्सा ही माना जा सकता है।

प्रशासनिक संकुल पर 35 करोड़ खर्च होंगे

इंदौर सहित अन्य बड़े जिलों की तर्ज पर समस्त शासकीय विभागों का एक बिल्डिंग कार्यालय यानि प्रशासनिक संकुल बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। पीआईयू के अधिकारियों ने नई एसओआर दर के आधार पर करीब 35 करोड़ रुंपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। प्रशासनिक संकुल के निर्माण के पश्चात वर्तमान में शासकीय महकमों के उपयोग में ली जा रही स्टेट कालीन बिल्डिंग का अन्य कार्यों में उपयोग लिया जाएगा। इससे कई व्यवस्थाओं का सरलीकरण हो जाएगा। वहीं लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित शासकीय जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग नागदा-गुजरी रोड पर बनाने की प्लानिंग चल रही है। यहां पर मेडिकल कॉलेज की मांग के अनुरूप 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।

धार में होंगे दो बस स्टैंड

विकास योजना के तहत नागदा-गुजरी मार्ग पर भी एक बस स्टैंड की प्लानिंग की जा रही है। इसमें मुख्य बस स्टैंड वर्तमान स्थल पर ही रहेगा, किंतु एक मिनी बस स्टैंड इस मार्ग पर भी होगा। इस पर रतलाम-बदनावर, राजगढ़-सरदारपुर और व्हाया फोरलेन आने वाली यात्री बसें चलेगी। मुख्य बस स्टैंड से धरमपुरी, धामनोद, मांडव, खरगोन, महेश्वर व इंदौर की बसें संचालित होगी। इससे शहर में बसों के प्रवेश के दौरान यातायात बाधित होने जैसी समस्या कम होगी। वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

सीएम राइज बिल्डिंग पर भी विचार

नागदा-गुजरी मार्ग पर भूमि का आकलन किया जा रहा है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर काम किए जाएंगे। जिला अस्पताल और प्रशासनिक संकुल निर्माण का खांका लगभग तैयार हो चुका है। शेष जमीन पर बस स्टैंड के साथ सीएम राइज स्कूल निर्माण की संभावनाएं भी तलाशी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस पूरी प्लानिंग को क्रियान्वित करने में 5 से 7 साल लगेंगे। ऐसी स्थिति में वर्तमान में क्रमांक 4 को सीएम राइज के मानकों के तहत उपयोग में लिया जा सकता है। वहीं नवीन बिल्डिंग प्रशासनिक संकुल के आसपास बनाई जा सकती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button