Chhattisgarh

धमतरी : बैठक व्यवस्था सही करने और नई किताबें उपलब्ध कराने की मांग

धमतरी, 21 अक्टूबर। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि विभाग के छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी के नेतृत्व में विधि के विद्यार्थी प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे काे ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बताई। विद्यार्थियों ने बताया कि विधि विभाग में बैठक व्यवस्था ठीक न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक कक्षा में 80 छात्रों के बैठने की व्यवस्था होती है, पर वहां 40 छात्र भी नहीं बैठ पाते। गर्मी के चलते छात्रों की आए दिन तबीयत खराब हो रही है। ला विभाग की लाइब्रेरी में पुरानी किताबें है, जिसके पाठ्यक्रम बदल गए हैं। नई किताबों की व्यवस्था की जाए। कालेज के सभी कक्षाओं में पढ़ाते समय शिक्षकों की आवाज अंतिम पंक्ती में बैठे छात्रो तक सुनाई नहीं देती, जिसके कारण पढ़ाई करने में समस्या होती है, इसलिए सभी कक्षाओं में माइक की व्यवस्था होनी चाहिए। प्राचार्य ने दिवाली के बाद विधि विभाग में गर्मी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, लाइब्रेरी में नई किताबें उपलब्ध कराने और सभी कक्षाओं के लिए कालर माइक की व्यवस्था करने का असश्वासन दिया। ज्ञापन साैंपने वालों में एलएलबी के छात्र एवं विधानसभा कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष गीतराम सिन्हा, भूपेंद्र साहू, मनीष साहू, तुषार देवांगन, नीतीश नागवानी, दशरथ सिन्हा, त्रिलोक चंद, दोपेश साहू, सुरेश साहू, जगमोहन मारकंडे, अाकाश साहू, हेमंत सिन्हा, हीना यादव, वर्षा साहू, दामनी साहू, अंकिता बंसोर, वर्षा साहू, दीपिका गोस्वामी, साक्षी साहू, दामिनी कुर्रे, अनीता साहू, ज्योति सोनी, दिगेशवारी देवांगन, प्रियंका ध्रुव, रानू साहू, टोमिन ग्वाल, माधुरी साहू सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button