Chhattisgarh

भट्टे के पास महिला की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़,30 अप्रैल 2025/ लैलूंगा थाना क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठा के गड्ढे में महिला की लाश मिली है। बाॅडी मिट्टी से सना हुआ था। घटना में हत्या की आशंका की जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम झारमुड़ा की रहने वाली शारदा मांझी (42 साल) और उसका पति बिसाहू मांझी करीब डेढ़ माह से ग्राम सलखिया के ईंट भट्ठा में काम करते थे। कल दोनों पति-पत्नी अपने गांव के खेत में तेंदूपत्ता को कोई तोड़े नहीं, इसलिए उसे देखने गए थे। वहां से जब वापस ईंट भट्ठा के लिए लौटे तो रास्ते में उसका पति कहीं रूक गया और शारदा अकेले ईंट भट्ठा पहुंची।

जहां कुछ देर बाद जब बिसाहू वहां गया, तो उसने देखा कि ईंट भट्ठा के गड्ढे में उसकी पत्नी औंधे मुंह पड़ी है। इसके बाद उसने मामले की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। तब सभी वहां पहुंचे और सरपंच व डायल 112 को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, तो पता चला कि उसके पीठ में चोट के निशान व हाथ की कलाई में सूजन है।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस हत्या की आशंका के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button