Chhattisgarh

C.G. BREAKING : शराबी शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज ,शराबी शिक्षक की करतूतों का एक वीडियो भी सामने आया

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 11 जुलाई। जिले में शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। शराबी शिक्षक की करतूतों का एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। शराबी शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता था और छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करता था। वहीँ एक वीडियो भी सामने आया जिसमे वह टेबल पर पैर रखकर सोते नजर आ रहा है।

यह पूरा मामला भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के केराबहरा प्राथमिक शाला का है। यहां करीब 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। इसी स्कूल में सहायक शिक्षक रविन्द्र सिंह भी पोस्टेड है। बच्चों ने बताया है कि मास्टर आए दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं।

बच्चों ने अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की थी। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होंने शराबी टीचर का वीडियो बनायाथा जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button