Chhattisgarh

ग्रीन कॉरिडोर ने बचाई मरीज की जान…

दुर्ग,09अक्टूबर। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता के चलते दिल के मरीज को समय रहते इलाज मिलने से उसे जीवन दान मिला। ग्रीन कॉरिडोर के मदद से मरीज को महज आधे घंटे के अंदर दुर्ग से रायपुर पहुंचाया गया, जहां उचित इलाज मिलने से उसकी जान बची। ट्रैफिक पुलिस की सहायता से एम्बुलेंस ने लगभग 40 किलोमीटर का सफर 35 मिनट में पूरा किया।

दरअसल, भिलाई के शांति नगर के रहने वाली सरला अग्रवाल को दिल में परेशानी होने के कारण स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके चलते डॉक्टर ने उन्हें रेफर करने की सलाह दी। परिजन भी इसके लिए तैयार हो गए, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए समय रहते रायपुर के अस्पताल में पहुंचाना मुश्किल लग रहा था। क्योंकि सामान्य स्थिति में ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से भिलाई के सुपेला स्थित स्पर्श अस्पताल से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल की दूरी तय करने में सवा से डेढ़ घंटे तक का समय लग जाता है। ऐसे में उनकी जान को खतरा हो सकता था।

सेक्टर-1 के पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल दुर्ग ट्रैफिक एएसपी विश्वास चंद्राकर से फोन पर चर्चा की। पार्षद ने स्थिति की जानकारी देते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को पहुंचाने की बात कही। ट्रैफिक डीएसपी ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और मरीज को रायपुर के अस्पताल में पहुंचाने की कवायद की गई। समय रहते मरीज को अस्पताल को पहुंचा दिया गया, जिससे उनका उपचार शुरू हो सका। मरीज के बेटे ने पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा और दुर्ग ट्रैफिक विभाग को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button