Chhattisgarh

C.G. BREAK : महिला सफाईकर्मी पर हुआ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला…

जांजगीर, 09 अगस्त I जांजगीर-चाम्पा की अकलतरा पुलिस ने महिला सफाईकर्मी पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है। पहले भी आरोपी विजय यादव नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है और इसी मामले में केस वापस नहीं लेने पर महिला पर हमला किया था।

दरअसल, आरोपी विजय यादव ने पीड़िता की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ किया था और मामले में उसे जेल हुई भी थी। इसके बाद मामला न्यायालय में चल रहा है और इसी केस को वापस लेने के लिए पीड़िता की मां जो कि एक सफाईकर्मी है उसके ऊपर आरोपी दबाव बना रहा था। जब पीड़िता की मां ने केस वापस लेने से मना किया तो 4 जुलाई को शासकीय स्कूल जब वह सफाई करने पहुंची, तब आरोपी विजय यादव ने चाकू से हमला कर दिया।

घटना में महिला को गंभीर चोट आई थी और उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था और पुलिस पतासाजी में जुटी हुई थी। इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विजय यादव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button