Chhattisgarh

C.G. ब्रेकिंग : गर्भवती गाय की हत्या करने वाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे, युवक ने लाठी-डंडे और पत्थर से किया था हमला

बिलासपुर, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने एक गर्भवती गाय की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गाय युवक की बाड़ी में घुस गया था। इससे नाराज होकर युवक ने उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सिरगिट्टी थाना इलाके का है। एक गर्भवती गाय युवक की बाड़ी में घुस गई थी। इससे युवक को गुस्सा आ गया और गाय हत्या कर दी। युवक ने उस पर तब तक लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना की सीसीटीवी फूटेज भी सामने या है। गौ सेवकों की शिकायत पर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button