Chhattisgarh

BSP CRIME :मकान में बोला धावा, महिला गई मायके, CCTV कैमरे का फुटेज खंगाल रही पुलिस

बिलासपुर, 5 जुलाई। मंगला के चढ्ढा बाड़ी में रहने वाली महिला के पति ट्रेनिंग के लिए रायपुर चले गए। वहीं, महिला भी मकान में ताला लगाकर अपने मायके चली गई। इधर चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर, रुपये और दस्तावेज पार कर दिए। मंगलवार की रात पड़ोसियों से मिली जानकारी पर महिला अपने घर आई। उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महिला के पति रविवार की दोपहर दो बजे ट्रेनिंग पर रायपुर चले गए। महिला भी एक घंटे बाद मकान में ताला लगाकर अपने मायके कोटा चली गई। इसके दूसरे दिन महिला के भाई नीरज और निखिल उनके घर आए।

रात करीब 11 बजे वे भी मकान में ताला लगाकर अपने कोटा लौट गए। मंगलवार की रात उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर महिला देर रात ही अपने भाईयों के साथ घर आई। दरवाजा खोलकर वे अंदर गईं तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी से सोने-चांदी के जेवर, रुपये और दस्तावेज पार कर दिए थे। महिला ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button