Chhattisgarh

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्रतिशत जल भराव

दुर्ग । शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल की स्थिति को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. पाण्डेय के अनुसार वर्तमान स्थिति में तांदुला जलाशय में 48 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 58 प्रतिशत, खपरी जलाशय 75 प्रतिशत व गोंदली जलाशय में 28 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी।

Related Articles

Back to top button