कान्हा पार्क में लौटी रौनक: तीन माह से बंद गेट पर्यटकों के लिए खुले, सफारी के लिए पहुंची 32 गाड़ियां

[ad_1]

मंडला36 मिनट पहले

टाइगर रिजर्व में से एक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के गेट तीन महीने के इंतजार के बाद आज से पर्यटकों के लिए एक बार फिर से खुल गए। कान्हा में आज से खटिया, मुक्की और सरही गेट से पर्यटक पार्क की सैर कर सकेंगे।

ऋषिभा सिंह नेताम उप संचालक कान्हा टायगर रिजर्व ने सुबह पारंपरिक रूप से विधिवत पूजन कर पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खोले। कान्हा के गेट खुलने के इंतजार में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी और पर्यटक दूर-दूर से पहुंचे थे। पार्क में उन्होंने वन्यजीवों को देखा। तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद पहले ही दिन पर्यटकों की करीब 32 गाड़ियां सफारी के लिए पार्क के अंदर पहुंची। बैंगलूर, केरल, मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों से पहुंचे पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य को बहुत करीब से देखा।

पार्क अधीक्षक ने बताया कि पार्क में गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजामों के बाद ही पार्क में प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे पर्यटक वन और वन्यजीवों को आसानी और करीब से देखा जा सके। गौरतलब है कि कान्हा नेशनल पार्क बारिश के मौसम में प्रबंधन की दृष्टि से 1 जुलाई से 30 सितंबर तक तीन महीने पर्यटन के लिए बंद रहता है। बारिश का मौसम खत्म होते ही 1 अक्टूबर से पार्क सामान्य तौर पर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button