BSNL में चोरों की सेंधमारी: नर्मदापुरम के माखननगर में BSNL के दफ्तर से एक लाख रुपए का एसी सहित मशीनरी चोरी

[ad_1]
नर्मदापुरम29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम के माखननगर में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के दफ्तर में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी हुई। ऑफिस के पिछले दरवाजा तोड़कर चोर एसी सहित अन्य मशीनरी चुरा ले गए। जिसकी कीमत करीब करीब एक लाख रपए है। बीएसएनएल के उपमंडल अधिकारी ने माखननगर थाने में शिकायत की।
जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल का माखननगर में दफ्तर है। शनिवार सुबह स्टॉफ ऑफिस पहुंचा। पिछले हिस्से का दरवाजा टूटा मिला। ऑफिस के अंदर रखी मशीनरी, एसी, केबल, बैट्ररी गायब थी। सूचना पर थाने से स्टॉफ मौके पर पहुंचा। उपमंडल अधिकारी ने अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करने की शिकायत की गई।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us