BREAKING : NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक, दो अफसरों का तबादला, CISF के 3 कमांडो बर्खास्त

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की सुरक्षा में चूक से जुड़े मामले में केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में तीन कमांडो को हटा दिया है। गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ‘इस साल फरवरी में एनएसए अजीत डोभाल के आवास पर सुरक्षा में हुई चूक के बाद 3 CISF कमांडो को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि एक DIG और एक कमांडेंट रैंक के अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
दरअसल, इस साल 16 फरवरी को सुबह करीब 7:45 बजे एक अज्ञात शख्स गाड़ी लेकर उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा। इसके बाद तुरंत उसे वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ में इस शख्स ने दावा किया था कि उसके शरीर पर किसी ने चिप लगा रखी है और उसे कंट्रोल कर रहा है।
दिल्ली पुलिस ने तब इस शख्स को मानसिक रूप से अस्वास्थ्य बताया था। इस शख्स की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरू निवासी शांतनु रेड्डी के तौर पर की गई है। ये शख्स नोएडा से लाल रंग की SUV कार किराये पर लेकर अजित डोभाल के घर लेकर पहुंचा था। बता दें कि गृह मंत्रालय की तरफ से अजीत डोभाल को Z प्लस केटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है और उनकी सुरक्षा CISF करती है।




